Delhi New Flyover : दिल्ली वालों के लिए Good News, अप्सरा-आनंद विहार फ्लाईओवर 1 माह में हो सकता है शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Delhi New Flyover : Delhi वालों के लिए एक खुशखबरी आ रही है. जानकारी के लिए बता दें कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली के निर्माणाधीन अप्सरा-आनंद विहार फ्लाईओवर का 90% कार्य पूरा कर लिया है.

अगले महीने हो सकता है शुरू

Haryana Plus : मिली जानकारी के अनुसार इसे अगले महीने तक खोलने की तैयारी की जा रही है. वहीं बात की जाए अड़चन की तो रोपित पेड़ों को प्रत्यारोपित करने की मंजूरी अभी तक नहीं मिल पाई है.

जून-जुलाई तक है समय सीमा


एलिवेटेड कॉरिडोर, सबवे और साइड रैंप के साथ फ्लाईओवर को पूरा करने की समय सीमा दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई थी. अब, समय सीमा जून-जुलाई है.

भीड़भाड़ से मिलेगी निजात


शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़कों में से एक इस सड़क पर कंजेशन कम करने के उद्देश्य से ही पुल का निर्माण करने की शुरूआत करीबन आज से दो साल पहले की गई थी.


लगभग 1.4 किमी का यह फ्लाईओवर तैयार होने के बाद, रोड नंबर 56 सिग्नल-फ्री हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार में लोगों को अब ट्रैफिक जाम से परेशानी नहीं होगी.

साल 2022 में काम हुआ था शुरू (Delhi New Flyover)


लोगों को राहत देने के लिए इस परियोजना (Delhi New Flyover) की योजना तो 2019 में की गई थी, लेकिन महामारी के चलते इसकी शुरुआत देरी से हुई. अक्टूबर 2022 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और स्पीकर राम निवास गोयल ने इसका शिलान्यास किया था.

वहीं अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यानि वन विभाग को शिकायत मिली थी कि साइट पर कुछ पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया है, जिसके बाद काम रुक गया था.

पिछले कुछ महीनों से PWD और वन अधिकारियों (Forest Officers) के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई है. लगभग 75 पेड़ों की पहचान की गई है जिन्हें प्रत्यारोपण के लिए चुना गया है.

ग्रीन क्लीयरेंस का इंतजार (Delhi New Flyover)

फिलहाल वन विभाग से केवल ग्रीन क्लीयरेंस का इंतजार हो रहा है. वहीं क्लियरंस की स्थिती की बात की जाए तो यह ज्यों की त्यों ही बनी हुई है. जैसे कि कुछ महीने पहले थी.

फ्लाईओवर पर काम पूरा हो रहा है, लेकिन उस मोर्चे पर कोई प्रगति नहीं हुई है. हमारे अनुमान के अनुसार, अगले महीने फ्लाईओवर को जनता के लिए खोल दिया जा सकता है.

आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर (Delhi Anand Vihar-Apsara Border Flyover) के निर्माण के कारण ऑफ-पीक ऑवर्स में भी रोड नंबर 56 पर भारी भीड़भाड़ हो गई है.

Anand vihar railway overbridge पर निर्माणाधीन ramp से पहले एक संकरी गली भी जाम हो गई है, जिसका इस्तेमाल कई यात्री दिल्ली जाने के लिए यू-टर्न लेने के लिए करते हैं.

Gazipur road एक तरफ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (delhi-meerut expressway) और दूसरी तरफ अप्सरा बॉर्डर को जोड़ती है. इसमें दो पुल और एक फ्लाईओवर है.

Also Read this news : JBT Recruitment 2024 in Haryana : हरियाणा में निकली JBT भर्ती, Amazing मौका

अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी है व ऐसी ही और खबरें व अपडेट आगे भी पढ़ना व प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी हमारे व्हट्सऐप ग्रुप को ज्वाइन करें. साथ ही हमारे बैल आइकन को भी सबस्क्राइब करें ताकि नई अपडेट आप तक जल्दी पहुंच सकें.

व्हट्सऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए आगे दिए बटन पर क्लिक करें व हमारा चैनल ज्वाइन करें. इसमें आपको पल पल की अपडेट मिलती रहेगी जिससे आप सभी क्षेत्र में सबसे आगे रहेंगे.

अपना विश्वास हमारे साथ बनाने के लिए हम व हमारी पूरी टीम आपका तह दिल से शुक्रिया अदा करती है. उम्मीद है कि आप अपना साथ व विश्वास आगे भी हमारे साथ ऐसे ही बनाएं रखेंगे.


Leave a Comment